logo-image

Lexus LM MPV का टीजर जारी, जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

जल्द ही भारत में लॉन्च हो रही Lexus LM MPV. इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस शानदार है. चलिए इसकी कीमत और बाकि चीजों के बारे में जानें...

Updated on: 24 Aug 2023, 10:53 AM

नई दिल्ली:

अब कार में बसा लो पूरा घर! खबर ऑटो जगत से है, जहां जल्द ही एक ऑसम कार भारत में लॉन्च होने वाली है. इस कार में टीवी है, फ्रिज है, टेबल है और भी बहुत कुछ है, यानि बिल्कुल घर जैसी सुविधा. दरअसल हाल ही में लेक्सस इंडिया ने अपनी Lexus LM का सेकंड जेनरेशन मॉडल Lexus LM MPV का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इसके फीचर्स, स्टाइलिंग और परफॉर्मेंस से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि Lexus LM की ये सेकेंड जेनरेशन मॉडल लेफ्ट और राइट आर्म ड्राइव लेआउट के साथ एशिया, मध्य पूर्व यूरोप, यूनाइटेड किंगडम और चीन जैसे बाजारों में बिक्र के लिए तैयार है...

टीजर के जारी होती ही ऑटो जगत में धमाल मच गया है. खासतौर पर इसके कमाल के फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. Lexus अपनी इस नई LM MPV में हर संभव प्रीमियम सुविधा देने की कोशिश की गई है, जिसमें आपको 48-इंच वाइडस्क्रीन टीवी, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट, वायरलेस फोन चार्जर, एयरलाइन-स्टाइल रिक्लाइनर सीटें, फोल्ड-आउट टेबल, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, एक छाता होल्डर, वैनिटी मिरर, रीडिंग लाइट, कई यूएसबी पोर्ट जैसी तमाम अन्य फीचर्स दिए गए हैं. 

कमाल का अंदाज

बात अगर इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग की करें, तो Lexus की ये LM सेकेंड जेनरेशन लंबाई 5,130mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,945 mm है, जिसके दोनों ओर साइड स्लाइडिंग डोर हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें स्टाइलिश हेडलैंप, छोटे क्रीज़ स्लैब, रीडिजाइंड ग्लासहाउस और बड़ी ग्रिल दी है. इसके साथ ही इसमें 17-इंच या 19-इंच के अलॉय व्हील्स का विकल्प भी मिल रहा है. 

जल्द ही आएगी भारत

बात अगर इंजन की करें तो, Lexus LM MPV में कंपनी दो पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन दे रही है. इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ एक 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इंजन मिल रहा है. हालांकि फिलहाल अभी तक इसकी भारत में लॉन्च की कोई खबर नहीं है, मगर उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में ये भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है.