logo-image

पाकिस्तान में अमेरिका ने किया ड्रोन से हमला, हक्कानी नेटवर्क के दो आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में बुधवार को एक घर पर अमेरिका के ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के दो आतंकियों को मारा गया है।

Updated on: 24 Jan 2018, 04:20 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में बुधवार को एक घर पर अमेरिका के ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के दो आतंकियों को मारा गया है।

पुलिस अधिकारी और खुफिया अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के संघशासित आदिवासी इलाकों (FATA) में स्थित डापा मामोजई गांव में दो मिसाइलों से एक घर पर हमला हुआ और दो आतंकी मारे गए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकी की पहचान कमांडर एहसान खोरई और नासिर मेहसूद के रूप में की गई है।

इससे पहले 17 जनवरी को पाकिस्तानी सीमा के समीप अफगानिस्तान में दिन के दूसरे ड्रोन हमले में दो संदिग्ध आतंकियों को मारा गया था।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अफगानिस्तान के सीमावर्ती पर्वतीय इलाकों से लगे पाकिस्तान के अंदर ड्रोन हमले में लगातार तेजी आई है।

और पढ़ें: अफगानिस्तान में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों से मुठभेड़ जारी