logo-image

पाकिस्तान में सैन्य विमान क्रैश, 15 लोगों की मौत, कई घायल

इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें पांच सौनिक थे. खबरों के मुleबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है

Updated on: 30 Jul 2019, 10:08 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान का एक सैन्य विमान मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा रावलपिंडी के गरारी शहर के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ. जानाकरी के मुताबिक इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें पांच सौनिक थे. खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड: पीड़िता की गाड़ी को जिस ट्रक ने मारा वह सपा नेता के भाई का निकला

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक रावलपिंडी के बाहरी इलाके मोरा कालू गांव में ये विमान नियमित प्रशिक्षण पर था. जानाकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में कुछ बड़ा होने की अटकलें हुई तेज, जवानों की तैनाती के बाद मांगी गई मस्जिदों की डिटेल

इस हादसे की जो फुटेज सामने आई है उसमें रिहायशी इलाके में आग लगते हुए देखा जा सकता है. 1122 आपातकालीन सेवा के अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक विमान ने टॉवर से अचानक नियंत्रण खो दिया था और घटना का कारण पता नहीं चल पाया है.