logo-image

न्यूजीलैंड : संदिग्ध विस्फोटक उपकरण के कारण इलाके को खाली कराया गया

पुलिस ने मंगलवार को यहां एक बीरान घर में संदिग्ध विस्फोटक उपकरण पाए जाने के कारण कई सड़कों और घरों को खाली करा दिया

Updated on: 30 Apr 2019, 08:50 PM

नई दिल्ली:

पुलिस ने मंगलवार को यहां एक बीरान घर में संदिग्ध विस्फोटक उपकरण पाए जाने के कारण कई सड़कों और घरों को खाली करा दिया. क्राइस्टचर्च में पिछले महीने ही दो मस्जिदों में हुए हमले में कुल 50 लोग मारे गए थे. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे फिलिप्सटाउन में पाए गए संदिग्ध उपकरण के संबंध में पूछताछ की गई.

न्यूजीलैंड पुलिस के एक बयान के अनुसार, पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आसपास के घरों को खाली करा लिया. पुलिस ने इलाके के ऊपर नो फ्लाई जोन लागू कर दिया.

रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार, पुलिस ने कहा कि संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित कर लिया गया है.

क्राइस्टचर्च अभी भी कथित तौर पर ब्रेंटन टैरेंट द्वारा किए गए हमलों से उबर रहा है. टैरेंट हत्या के 50 और हत्या के प्रयास के 39 मामलों का आरोपी है. उसने 15 मार्च को दो मस्जिदों में मौजूदा मुसलमानों पर हमला किया था.