logo-image

कश्‍मीर ब्‍लैक डे (Kashmir Black Day) के नाम पर पाकिस्‍तानी सेना (Pakistan Army) ने जमकर की अय्याशियां, क्‍या यही है इमरान खान (Imran Khan) का मिशन कश्मीर

Mission Kashmir of Imran Khan : पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर (General Head Quarter) में रविवार शाम 'कश्मीर ब्लैक डे (Kashmir Black Day)' मनाया गया और इस मौके पर पंजाबी पॉप सिंगर हुमायरा अरशद (Humayra Arshad) के साथ उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.

Updated on: 29 Oct 2019, 08:24 AM

रावलपिंडी/नई दिल्ल:

पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के शीर्ष जनरल ने बुनियादी सैन्य अनुशासन को ताक पर रखकर पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर (General Head Quarter) में रविवार शाम 'कश्मीर ब्लैक डे (Kashmir Black Day)' मनाया और इस मौके पर पंजाबी पॉप सिंगर हुमायरा अरशद (Humayra Arshad) के साथ उन्होंने जमकर ठुमके लगाए. उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर को ही जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) रियासत का भारत में विलय हुआ था. यह कार्यक्रम पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर- Inter Service Public Relation) की तरफ से कश्मीरियों संग एकजुटता दिखाने अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें : यूरोपियन यूनियन के दौरे से पहले कश्मीर में आतंकवादियों का तांडव, एक और ट्रक ड्राइवर की गोली मार की हत्या

लेकिन हुमायरा (Humayra) के ट्वीट के कारण यह आयोजन लीक हो गया और पाकिस्तानी ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बाद में हुमायरा (Humayra) ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तबतक इस्लामाबाद (Islamabad) की काफी किरकिरी हो चुकी थी. हुमायरा के जनसंपर्क मैनेजर रिजवान (Rizwan) ने आईएएनएस से फोन पर इस बात की पुष्टि की कि गायिका ने रविवार को प्रस्तुति दी थी. हालांकि उन्होंने आयोजन स्थल के बारे में जानकारी नहीं दी.

रिजवान ने कहा कि पॉप गायिका पाकिस्तान (Pakistan) में दो-तीन घंटे के शो के लिए आठ-नौ लाख रुपये लेती हैं. उन्होंने इस सवाल पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या आईएसपीआर ने शो के लिए हुमायरा को कोई भुगतान किया था या नहीं.

यह भी पढ़ें : IMF की टीम समीक्षा करने पहुंची पाकिस्तान, 45.3 करोड़ डॉलर मिलेंगे कर्ज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कश्मीर मुद्दे को उठाकर दुनिया भर में पाकिस्तानियों का समर्थन हासिल करने के लिए रविवार को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इमरान खान ने कश्मीर में तत्काल कर्फ्यू हटाने की मांग करते हुए कश्मीरी लोगों के प्रति पाकिस्तान के नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन को दोहराया था.

सरकार द्वारा संचालित रेडियो पाकिस्तान ने खबर चलाई थी कि कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसमें रैलियां और संगोष्ठियां शामिल हैं. लेकिन जिस तहर से सेना के शीर्ष अधिकारियों ने कश्मीर के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई, उसने पाकिस्तान सरकार को शर्मसार ही किया है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: शिवसेना की मांगों पर इस बीजेपी नेता ने दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात

सूत्रों ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है कि जीएचक्यू में किसी पॉप गायिका को क्यों बुलाया गया था. ट्वीट में आयोजन के दो फोटोग्राफ भी लगे थे, जिनपर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पाकिस्तान में प्रमुख सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ए. कियानी ने हुमायरा के ट्वीट पर जवाब दिया : "पाकिस्तानी जनरलों के लिए आइटल सांग और संगीत, लेकिन कश्मीरियों के लिए गोली और बम. करतारपुर से पंजाबियों का स्वागत करना और कश्मीरियों के लिए कश्मीर को एक युद्ध का मैदान और कब्रगाह बनाना. हमें पता है कि सारे गंदे खेल के पीछे ये जनरल हैं."

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में 19 नागरिक घायल, 6 की हालत गंभीर

हुमायरा के एक फालोवर, निदा किरमानी ने प्रतिक्रिया में लिखा, "सामने नाच रहे अंकलों को और असहज दिख रहे लोगों से आधा भरे ऑडिटोरियम को देखो. गुस्सा आता है, लेकिन यह अत्यंत दुखद है." एक अन्य सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने लिखा, "क्या???? आईएसपीआर जीएचक्यू में स्टेज शो आयोजित कर रहा है? वाकई?? क्या यह किसी दूसरी सेना में हो रहा है? डीजीआईएसपीआर मैं पाक सेना का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है." हालांकि स्थानीय मीडिया में हुमायरा नाइट के बारे में कोई खबर प्रकाशित नहीं हुई है.