logo-image

चीन में नदी की तलहटी में मिले 300 साल पहले डूबे सोने और चांदी के आभूषण

दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में 300 साल से भी पहले नदी की तलहटी में डूबीं सोने और चांदी की 10,000 से भी अधिक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

Updated on: 20 Mar 2017, 01:06 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में 300 साल से भी पहले नदी की तलहटी में डूबीं सोने और चांदी की 10,000 से भी अधिक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

सिचुआन प्रांतीय सांस्कृतिक अवशेष और पुरातत्व अनुसंधान संस्थान के निदेशक गाओ डलुन ने सोमवार को बताया कि नदी तल से जो सामान बरामद हुए हैं उसमें सोने, चांदी और कांस्य के सिक्के, आभूषणों के साथ-साथ तलवारें, चाकू और भाले जैसे लोहे के हथियार भी शामिल हैं।

पुरातत्वविदों ने बताया कि सोने और चांदी के बर्तनों में बनी आकृतियां अब भी स्पष्ट हैं और गहनों पर उभरे हुए पैटर्न उत्कृष्ट शिल्प कौशल के नमूने हैं।

ये भी पढ़ें: Vodafone में Idea का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलि‍कॉम कंपनी

जहां यह खजाना बरामद हुआ है, वह स्थान सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से 50 किलोमीटर दूर दक्षिण में मिनियांग नदी और जिंनजिंग नदी के कटाव में स्थित है।

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद आर्थिक नाकेबंदी खत्म, UNC ने सरकार-नगा समूह के बीच बातचीत के बाद उठाया कदम