logo-image

चीन के पहले ‘साइबर असंतुष्ट’ को 12 वर्ष कारावास की सजा: अदालत

चीन के पहले ‘साइबर असंतुष्ट’ हुआंग क्यूई को सरकारी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए सोमवार को 12 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी गई.

Updated on: 29 Jul 2019, 05:01 PM

नई दिल्ली:

चीन के पहले ‘साइबर असंतुष्ट’ हुआंग क्यूई को सरकारी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए सोमवार को 12 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी गई. क्यूई की वेबसाइट ने मानवाधिकार सहित विभिन्न संवेदनशील विषयों पर जानकारी सामने रखी थी.

मियांयांग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने एक बयान में कहा कि वह देश की सरकारी गोपनीय जानकारी लीक करने और सरकारी गोपनीय जानकारी विदेशी इकाइयों को मुहैया कराने का दोषी था.

इसे भी पढ़ें:टी20 विश्व कप: भारतीयों को लुभाने के लिए 34 लाख डॉलर खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया

अदालत ने इसके साथ ही कहा कि हुआंग को चार वर्ष तक राजनीतिक अधिकारों से वंचित रखा जाएगा.