logo-image

कश्मीर मसले पर चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन

चीन के उपविदेश मंत्री लिउ ज़ेनमिन ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा कि ‘दोनो देशों को अपने मुद्दे बातचीत के ज़रिये सुलझाने चाहिए

Updated on: 29 Sep 2016, 12:17 AM

नई दिल्ली:

कश्मीर मसले पर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान का समर्थन किया है। चीन के उपविदेश मंत्री लिउ ज़ेनमिन ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा कि ‘दोनो देशों को अपने मुद्दे बातचीत के ज़रिये सुलझाने चाहिए, ताकि शांति का माहौल बना रहे।‘

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमक रणनीति अपनाते हुए सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी शांति और सुरक्षा के खतरे को देखते हुए सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से किनारा करने का एलान कर दिया।