logo-image

बेशर्म पाकिस्तान की शिकायत अफगानिस्तान ने UNSC में की, लगाया ये बड़ा आरोप

अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के खिलाफ पत्र लिखा है. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान उसके अलग-अलग शहरों में लगातार गोलीबारी कर रहा है.

Updated on: 27 Aug 2019, 07:25 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्क में लगातार नापाक हरकत कर रहा है. कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर फटकार खाने के बावजूद वो अपनी बेशर्मी छोड़ नहीं रहा है. पाकिस्तान की नीचता की शिकायत अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किया है.

अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के खिलाफ पत्र लिखा है. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान उसके अलग-अलग शहरों में लगातार गोलीबारी कर रहा है.

पत्र में जिक्र है कि हाल में 19 और 20 अगस्त को पाकिस्तान ने कुनार क्षेत्र में भारी गोलीबारी की. जिसकी वजह से संपत्ति का नुकसान हुआ और स्थानीय लोग दहशत में आ गये. इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि पाकिस्तानी फौज आए दिन अफगानिस्तान के क्षेत्र में गोलाबारी करते हैं. अफगानिस्तान ने यूएनएसी में पाकिस्तान पर लगाम लगाने की गुजारिश की है.

इसे भी पढ़ें:CBI के पूर्व जज का बड़ा खुलासा, जनार्दन रेड्डी के जमानत के बदले मिली थी 40 करोड़ घूस की पेशकश

बता दें कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ भी लगातार साजिश रच रहा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान इतना बौखलाया हुआ है कि वो लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी कर रहा है. वो आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ की कोशिश करा रहा है. लेकिन भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी हर साजिश को नाकामयाब कर रहे हैं.