logo-image

पुतिन-ट्रंप सीरियाई हालात जैसे तमाम जटिल मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप सीरियाई स्थिति सहित कई जटिल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

Updated on: 30 Jun 2018, 10:00 AM

नई दिल्ली:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप सीरियाई स्थिति सहित कई जटिल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

सिन्हुआ ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से बताया, 'सीरिया पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है।'

उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को हेल्सिंकी में होने वाले सम्मेलन के लिए तैयारियां हो रही हैं।

पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को रूस और अमेरिका के संबंधों को सामान्य करने के मार्ग पर चलने के लिए तैयार है।

सीएनएन ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया था कि ट्रंप दक्षिण-पश्चिम सीरिया में तथाकथित एक्सक्लूजन जोन के लिए पुतिन के साथ समझौता कर सकते हैं।

पेस्कोव ने कहा कि रूस पुतिन की योजनाओं से वाकिफ है।

और पढ़ें- विश्व बैंक ने भारत को चेताया, जलवायु परिवर्तन प्रभावित कर सकता है जीडीपी