logo-image

आज मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

Updated on: 26 Jun 2017, 09:58 AM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज होगी मुलाकात
  • रक्षा, आतंकवाद, एच-1बी जैसे मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • मोदी ने रविवार को अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा है, 'राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आतंकवाद-रोधी, भारतीय प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, समस्याओं को साझा करने, व्यापार, कानून प्रवर्तन तथा ऊर्जा सहित जारी सहयोग पर चर्चा करेंगे। मुझे लगता है कि बेहद ठोस चर्चा होने जा रही है।'

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा था, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप के अधीन नए अमेरिकी प्रशासन के साथ अपनी साझेदारी के लिए एक दूरदर्शिता वाले दृष्टिकोण का निर्माण करने के लिए तत्पर हूं।'

वहीं ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'सोमवार को भारत के पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करने की राह देख रहा हूं, 'सच्चे दोस्त' से अहम सामरिक मसलों पर वार्ता होगी।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, मेरी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी दाग नहीं

मोदी की अमेरिका यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा होगा, जब वह नए राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) से मुलाकात करेंगे।

एच-1बी पर बन सकती है बात

अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी की नजर एच-1बी वीजा पर है। इस वीजा का इस्तेमाल भारतीय आईटी कंपनियां आईटी पेशेवरों को अमेरिका भेजने के लिए करती हैं। ट्रंप प्रशासन पहले ही कह चुका है कि अगर भारतीय पक्ष ट्रंप और मोदी की मुलाकात के दौरान एच-1बी वीजा का मुद्दा उठाएगा तो अमेरिका उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई, अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक और मास्टरकार्ड के अध्यक्ष अजय बंगा सहित अनेक शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

और पढ़ें: GST का मुरीद हुआ अमेरिकी कॉरपोरेट जगत, कहा-महज टैक्स रिफॉर्म नहीं बल्कि बिजनेस का नया तरीका