logo-image

अमेरिका: बैंक में फायरिंग, 1 भारतीय समेत 3 की मौत

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुई फायरिंग में एक भारतीय समेत 3 की मौत हो गई है। गुरुवार को फाउंटेन स्क्वेयर के पास स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Updated on: 07 Sep 2018, 11:44 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुई फायरिंग में एक भारतीय समेत 3 की मौत हो गई है। गुरुवार को फाउंटेन स्क्वेयर के पास स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में मारे जाने वालों में 25 वर्षीय भारतीय युवक भी शामिल था। बाकि दो मृतकों की पहचान फेलिप काल्डरन (48) और रिचर्ड न्यूकमर (64) के रूप में हुई है। थोड़ी देर में पुलिस ने फायरिंग कर रहे गनमैन को मार गिराया। गनमैन की पहचान 29 वर्षीय ओमर एनरिक सांता के रूप में हुई है।

जिस भारतीय युवक की मौत हुई है उनकी पहचान 29 साल के पृथ्वीराज कंडेपी के तचौर पर हुई है। पृथ्वीराज आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे। तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के एक सदस्य ने बताया कि कंडेपी बैंक में सलाहकार के तौर पर काम करते थे।