logo-image

चीन के कड़े ऐतराज़ के बावजूद दलाई लामा पहुंचे मंगोलिया

चीन ने मंगोलिया से मांग की थी कि दलाई लामा को देश में आने से रोका जाय।

Updated on: 19 Nov 2016, 06:52 PM

नई दिल्ली:

चीन के कड़े विरोध के बावजूद बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को मंगोलिया पहुंचे और बौद्ध भिक्षुओं से मुलाक़ात की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने शुक्रवार को कहा था कि वह चीन किसी देश में या किसी भी हैसियत से दलाई लामा के अलगाववादी गतिविधियों का कड़ा विरोध करता है। चीन ने मंगोलिया से मांग की थी कि दलाई लामा को देश में आने से रोका जाय।

मंगोलिया के विदेश मंत्री सेंडिन मंख ऑर्गील ने शुक्रवार को कहा था कि दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा का यहाँ की सरकार से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, मंगोलिया चीन को नाराज़ नहीं कर सकता है। दलाई लामा की योजना 22 नवंबर तक उलान बटोर में रुकने की है।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने भारत को चेताया

इससे पहले खबर आई थी कि दलाई लामा अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खंडू के आमंत्रण पर अगले साल की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दलाई लामा तवांग जाएंगे, जहां विश्वप्रसिद्ध बौद्ध विहार है। चीन ने इस यात्रा पर भी कड़ा एतराज़ जताया है। चीन ने कहा है कि दलाई लामा की इस यात्रा से भारत और चीन के संबंधों पर असर पड़ सकता है।