logo-image

ब्राजील के जेल में दो गैंग भिड़े, झड़प में 60 लोगों की मौत

ब्राजील एक जेल में दो गुटों के बीच हुए खूनी झड़प में 60 लोगों की मौत हो गई थी

Updated on: 02 Jan 2017, 09:06 PM

नई दिल्ली:

ब्राजील एक जेल में दो गुटों के बीच हुए खूनी झड़प में 60 लोगों की मौत हो गई थी। ये झड़प मनौज के अमेजन जंगल शहर के एक जेल में हुई जहां ड्रग्स का धंधा करने वाले दो गुट आपस में ही भिड़ पड़े।

जेल अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक साल में ब्राजील में जले में होने वाली लड़ाइयों में ये सबसे बड़ी लड़ाई थी।

अमेजोनाज राज्य के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सर्जियो फोंटेस के मुताबिक मरने वालों को ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जेल अधिकारी अभी ये पता लगाने में लगे हुए है कि इस लड़ाई में कुल कितने लोग बुरी तरह घायल हो हुए हैं।

ब्राजील के एक अखबार ने दावा किया है कि कुछ शवों को झड़प में शामिल दोनों ग्रुप ने दीवार के दूसरी तरफ भी फेंक दिया जिसकी गिनती नहीं की गई है।

ड्रग्स का धंधा करने वाले इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा रविवार की देर रात को शुरू हुआ था और सोमवार को सुबह 7 बजे तक दोनों ग्रुपों के बीच झड़प चलता रहा था।

कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस घटना पर ब्राजील सरकार की आलोचना की है और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।