logo-image

बिना इजाजत साउथ चाइना सी के द्वीप में घुसा अमेरिकी जहाज, चीन ने तरेरी आंखें

अमेरिका के इस कदम के बाद चीन भड़क गया है। चीन ने अमेरिका के इस कदम को 'भड़काऊ गतिविधि' करार दिया है।

Updated on: 26 May 2017, 12:20 AM

नई दिल्ली:

दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका और चीन एक बार फिर आमने सामने हो गया है। अमेरिका ने अपना युद्धपोत विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में भेजा है जिसे चीन अपना बताता रहा है।

अमेरिका के इस कदम के बाद चीन भड़क गया है। चीन ने अमेरिका के इस कदम को 'भड़काऊ गतिविधि' करार दिया है। चीन ने अमेरिका से कहा है कि वो अपनी भूल सुधारे।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका ने साउथ चाइना सी पर चीन की दावेदारी को चुनौती दी है। चीनी सरकार ने अमेरिका के इस कदम को लेकर कहा है कि अमेरिकी लड़ाकू जहाज 'बिना इजाजत लिए' साउथ चाइना सी की उसकी सीमा के अंदर घुस आया।

इस मामले को लेकर अमेरिका का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत सभी देशों को फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का अधिकार है। पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा, 'हम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नियमित आधार पर संचालन करते हैं, जिसमें दक्षिण चीन सागर भी शामिल है और हम इसका संचालन अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार करते हैं।'

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के दावों को संयुक्त राष्ट्र ने किया खारिज, कहा- भारतीय सैनिकों ने नहीं पहुंचाया उसके पर्यवेक्षकों को चोट

खबर में कहा गया है, 'फ्रीडम ऑफ नेविगेशन से जुड़ी गश्त का संचालन करके राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप चीन को एक ऐसे समय पर गुस्सा दिला रहे हैं, जब अमेरिका उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए चीन से अधिक सहायता की मांग कर रहा है।'

इस समय चीन दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करता है, लेकिन ताइवान, फिलीपीन, बु्रनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इस क्षेत्र पर अपना दावा पेश करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः मैनचेस्टर हमले के 2 लोग और गिरफ्तार, एरिना ग्रांडे के कंसर्ट में हुई थी 22 लोगों मौत