logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेताया, कहा-धमकियों का कड़ा जवाब दिया जाएगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के बार-बार परमाणु परीक्षण करने के कारण अमेरिका सब्र का अंत चुका है।

Updated on: 01 Jul 2017, 09:56 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के बार-बार परमाणु परीक्षण करने के कारण अमेरिका के सब्र का अंत चुका है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून का डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वागत किया। मून ने कहा, 'पड़ोसी देश की धमकियों और नीतियों का कड़ा जवाब दिया जाएगा और इस समस्या का पूरी तरह से हल निकलना चाहिए।'

ट्रंप ने रोज गार्डन में प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'उत्तर कोरियाई शासन के साथ रणनीतिक धैर्य का युग विफल रहा है, कई सालों में यह विफल हो गया है। सच कहूं तो, सब्र खत्म हो गया है।'

उत्तर कोरिया को खरी-खरी सुनाते हुए ट्रंप ने कहा, 'उत्तर कोरिया के तानाशाह को उसके पड़ोसी, अपने लोगों की सुरक्षा से कोई संबंध नहीं है और मानव जीवन के लिए भी कोई सम्मान नहीं है।'

परमाणु परीक्षण के आलावा डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापर और सुरक्षा खर्च पर भी बात की व्हाइट हाउस में मून के साथ प्रेस कांफ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी व्यापर समझौते पर फिर से बात की जाएगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ये समझौता हुआ था।'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ओबामा के परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रम पर ध्यान नहीं दिया था और अब इसका नतीजा ये है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया की धमकियों का सामना कर रहे है।'

उत्तर कोरिया में हुई थी अमेरिकी छात्र की मौत

उत्तर कोरिया की जेल से कोमा के हालत में रिहा हुए एक अमेरिकी छात्र ऑटो वॉर्मवियर की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे उत्तर कोरिया की कायरता बताया है।

ऑटो वॉर्मवियर पर आरोप था कि उन्होंने नोर्थ कोरिया का प्रोपेगेंडा पोस्टर चोरी करने की कोशिश की थी। पोस्टर चोरी करने के आरोप में उन्हें 15 साल की सजा सुनाई गई थी।
ऑटो वॉर्मवियर को 13 जून को रिहा किया गया था। छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी। चोट लगने के छह दिनों के बाद ही ओहायो के सिनसिनाटी में निधन हो गया।