logo-image

अमेरिका से भिड़ने को तैयार चीन, करेगा रक्षा बजट में बढोतरी

दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर सबके निशाने पर आ चुका चीन जल्द से जल्द अपने रक्षा बजट में इजाफा करने को आतुर दिख रहा है।

Updated on: 04 Mar 2017, 07:38 PM

highlights

  • चीन में पिछले एक दशक से भी अधिक समय के दौरान रक्षा बजट में अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी हो सकती है
  • देश के आर्थिक विकास और रक्षा जरूरतों के अनुरूप इसमें इजाफा किया जा रहा है: फु यींग  

 

नई दिल्ली:

अमेरिका के रक्षा बजट बढ़ने की खबर के बाद चीन ने भी एकाएक अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर सबके निशाने पर आ चुका चीन जल्द से जल्द अपने रक्षा बजट में इजाफा करने को आतुर दिख रहा है।

बता दें चीन 2017 के रक्षा बजट में लगभग सात फीसदी की वृद्धि करने जा रहा है। चीन की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र की प्रवक्ता फु यींग ने बताया कि देश के आर्थिक विकास और रक्षा जरूरतों के अनुरूप इसमें इजाफा किया जा रहा है। साल 2016 में देश का रक्षा बजट 7.6 फीसदी बढ़ा था।

यह चीन में पिछले एक दशक से भी अधिक समय के दौरान रक्षा बजट में अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी हो सकती है। गौरतलब है कि साल 2009 में चीन ने रक्षा बजट में लगभग 15 फीसदी का इजाफा किया था।

फु ने कहा कि चीन का रक्षा खर्च देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 1.3 फीसदी ही है, जबकि नाटो के सदस्यों देशों ने जीडीपी के दो फीसदी तक रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।

और पढ़ें: कैंसास हेट अटैक: मारे गए भारतीय ने पत्नी से कहा था- अमेरिका में हमेशा अच्छी चीजें होती हैं

फु ने मीडिया से कहा, 'आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनके इरादे क्या हैं?'

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने वाले हैं। ट्रंप 2018 के अपने प्रस्तावित बजट में रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करना चाहते हैं, जो कुल रक्षा खर्च का लगभग नौ फीसदी है।

और पढ़ें: अमेरिका में नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत, अमेरिकी दूतावास ने हमले की निंदा की