logo-image

अगले हफ्ते शेयर बॉयबैक पर विचार करेगा टीसीएस बोर्ड, शेयर में उछाल

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का निदेशक मंडल अगले हफ्ते बैठक कर शेयर बॉयबैक पर विचार करेगा।

Updated on: 16 Feb 2017, 01:28 PM

highlights

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का निदेशक मंडल अगले हफ्ते बैठक कर शेयर बॉयबैक पर विचार करेगा
  • बॉयबैक की खबर के बाद बीएसई और एनएसई में टीसीएस के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की उछाल आई है

New Delhi:

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का निदेशक मंडल अगले हफ्ते बैठक कर शेयर बॉयबैक पर विचार करेगा।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर 20 फरवरी 2017 की बैठक में विचार करेगा।

शेयर बॉयबैक की खबर के बाद शेयर बाजार में टीसीएस के शेयरों में उछाल आई है। टीसीएस भारतीय आईटी बाजार की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। बीएसई में टीसीएस के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई है। टीसीएस का शेयर फिलहाल 2488 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।