logo-image

पीलीभीत में वन विभाग ने आदमखोर बाघिन को पकड़ा, अब तक 5 लोगों की ली थी जान

बाघिन ने पकड़े जाने से पहले पीलीभीत में 5 लोगों की जान ली थी

Updated on: 12 Feb 2017, 02:30 PM

नई दिल्ली:

वन विभाग ने यूपी के पीलीभीत ज़िले में शनिवार रात एक आदमखोर बाघिन पकड़ा है। वन विभाग ने इस बाघिन को क़ाबू में लाने के लिए ट्रैंक्विलाइज़्ड यानी कि बेहोशी की इंजेक्शन दी. जिससे कि इसपर क़ाबू पाया जा सके।

रविवार को वन विभाग इस बाघिन को लखनऊ चिड़ियांघर को सौंप देगा। इस बाघिन की उम्र 2 साल है। कल रात इसे पीलीभीत के इलाक़े में देखा गया था जिसके बाद लोगों ने विभाग को फोन कर इस बात की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि इस बाघिन ने पकड़े जाने से पहले पीलीभीत में 5 लोगों की जान ली थी, साथ ही एक बूढ़ी महिला को भी घायल कर दिया।

इस आदमखोर बाघिन की वजह से लोगों में दहशत फैल गया था और वो अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। गौरतलब है कि 15 फरवरी को इस इलाक़े में वोट डाले जाने हैं जिसको देखते हुए ज़िले में एलान कर दिया गया था कि कोई भी वोट डालने बाहर न जाये।

इस बाघिन के पकड़े जाने से लोगों में काफी ख़ुशी है कि वो अब बेरोकटोक घर से बाहर निकल सकते हैं।