logo-image

इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति को 5 साल की कैद के बाद किया गया रिहा

पैरोल के नियमों के तहत कात्सव को जेल सेवा पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होना होगा।

Updated on: 22 Dec 2016, 11:20 PM

जेरूसलम:

इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सव को बुधवार दोपहर पैरोल पर रिहा कर दिया गया। वह दुष्कर्म और अन्य यौन अपराधों में दोषी पाए जाने पर सात साल में से पांच साल की सजा काट चुके हैं। टेलीविजन प्रसारण के दौरान कात्सव को मासीयाहू जेल से बाहर आते हुए देखा गया जहां उनके परिवार के दर्जनभर सदस्य और समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने अपने पत्नी गिला को गले लगाया और कार में बैठकर घर की ओर चले गए। स्टेट अटॉर्नी शाई नित्जान ने कहा कि अभियोजन पक्ष कात्सव को जल्द रिहाई देने के मामले पर पैरोल समिति के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगा।

पैरोल के नियमों के तहत कात्सव को जेल सेवा पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होना होगा। उन्हें पैरोल की अवधि खत्म होने तक हर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नजरबंद रहना होगा।

पैरोल समिति ने उन पर मीडिया से बात करने पर भी प्रतिबंध लगाया है और वह इस दौरान किसी पद पर भी काबिज नहीं हो सकते।

कात्सव (71) का जन्म ईरान में हुआ था और वह इस्लामी देश में पैदा हुए पहले राष्ट्रपति बने। वह इजरायल के सातवें राष्ट्रपति के रूप में 2000 से 2007 तक इस पद पर रहे।