logo-image

ऑस्कर पुरस्कार की लिस्ट में शामिल हुईं बायोपिक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'सरबजीत'

ऑस्कर पुरस्कार की लिस्ट में 336 फिल्मों के साथ ही 2 भारतीय फिल्में भी शामिल हो गई हैं।

Updated on: 22 Dec 2016, 11:05 PM

नई दिल्ली:

ऑस्कर पुरस्कार की लिस्ट में 336 फिल्मों के साथ ही 2 भारतीय फिल्मों का नाम भी शामिल हो गया है। भारतीय बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'सरबजीत' ने भी अपनी जगह बना ली है। एक अंग्रेजी मैगज़ीन के मुताबिक इन दोनों फिल्मों को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने बुधवार को ऑस्कर अवार्ड की दावेदार फिल्मों में शामिल किया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'सरबजीत' की फिल्म है।

इन दोनों फिल्मों के अलावा फिल्म मेकर मीरा नायर की फिल्म 'क्वीन ऑफ कात्वे' को भी शामिल किया गया है। यह फिल्म युगांडा की एक ग्रामीण लड़की की प्रेरणादायक कहानी और वास्तविक घटनाक्रमों पर बनी है।

सुपरहीरो फिल्म्स केटेगरी में डेडपूल, सुसाइड स्कॉय्ड, कैप्टन अमेरिका: सिविल वार और एक्स मैन अपॉकलिप्स जैसी फिल्में हैं।