logo-image

पड़ोसी देशों के हिन्दू अल्पसंख्यकों को भारत आने के निए वीजा रजिस्ट्रेशन फीस में मिलेगी भारी छूट

इस फीस को 15 हजार रुपये से घटाकर सिर्फ 100 रुपये कर दिया गया है।

Updated on: 25 Dec 2016, 12:32 AM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने भारत के तीन पड़ोसी देशों के हिन्दू और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की वीजा रजिस्ट्रेशन फीस में भारी कटौती की है। पाकिस्तानी हिन्दूओं समेत दूसरे अल्पसंख्यकों के लिए भी इस फीस को 15 हजार रुपये से घटाकर सिर्फ 100 रुपये कर दिया गया है। 

गृह मंत्रालय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस का नया नियम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों जैसे हिन्दुओं, सिक्खों, जैनियों, पारसियों और ईसाईयों पर लागू होंगे।

इन तीनों देशों के अलावा दूसरे देशों के अल्पसंख्यकों के लिए भारत में रजिस्ट्रेशन फीस 10 हजार रुपये और किसी अन्य देशों में 15 हजार रुपये ही होगी। ये बदलाव नागरिता नियम, 2009 में कई संशोधनों के बाद लाया गया है।

इस फैसले का स्वागत करते हुए सीमांत लोक संगठन के चेयरमैन हिन्दू सिंह सोढ़ा ने कहा, कि ' ये फैसला अल्पसंख्यकों के लिए बड़ी राहत है, जो पड़ोसी देशों से हैं। हम काफी समय से इस रजिस्ट्रेशन फीस को घटाने की मांग करते रहे हैं।

सरकार ने इस फीस को महज़ 100 रुपये कर बहुत अच्छा काम किया है। हमें खुशी है कि कई मीटिंग्स के बाद गृह मंत्रालय ने हमारी मांग को स्वीकार कर लिया।