logo-image

DRDO ने गाइडेड रॉकेट 'पिनाका' का दूसरा सफल प्रक्षेपण किया

भारत ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से गाइडेड रॉकेट 'पिनाका' का दूसरा सफल प्रक्षेपण किया

Updated on: 24 Jan 2017, 10:01 PM

नई दिल्ली:

भारत ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से गाइडेड रॉकेट 'पिनाका' का दूसरा सफल प्रक्षेपण किया। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दोपहर 12.45 के आसपास पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया।

सूत्रों के मुताबिक, रॉकेट की रेंज 40 किलोमीटर से बढ़ाकर 70 किलोमीटर कर दी गई है और इसकी सटीकता 500 मीटर से बढ़कर 50 मीटर हो गई है।

डीआरडीओ ने इस संस्करण का पहला परीक्षण बीते 12 जनवरी को किया था।

ये भी पढ़ें: VIDEO: रिपब्लिक डे पर अक्षय कुमार का आइडिया, ऐसे कर सकते हैं जवानों की मदद

गाइडेड पिनाका को आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई), शोध केंद्र इमारत (आरसीआई) और रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने संयुक्त तौर पर विकसित किया है।

भारत के पास वर्तमान में पिनाका के दो रेजिमेंट हैं और इसने दो और रेजिमेंट तैनात करने का आदेश दिया है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने पिछले साल 14,633 करोड़ रुपये की लागत से छह अतिरिक्त रेजिमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।