logo-image

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज बनेंगी सुष्मिता सेन, 23 साल पहले पहना था ताज

सुष्मिता पूरे 23 साल बाद इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की।

Updated on: 23 Jan 2017, 08:14 PM

नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन ने सालों पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था और अब एक बार फिर वो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली हैं। दरअसल, सुष्मिता मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज बनकर हिस्सा लेने वाली हैं।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 65वां संस्करण इस बार फिलिपिंस के मनीला शहर में आयोजित होगा। खास बात यह है कि साल 1994 में सुष्मिता ने भी इसी जगह पर मिस यूनिवर्स का ताज पहना था।

सुष्मिता पूरे 23 साल बाद इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, '23 साल बाद अपने घर जैसे फिलिपिंस में एक बार फिर जाने के लिए काफी उत्साहित और भावुक महसूस कर रही हूं। यहीं से सब कुछ शुरू हुआ था, जिंदगी पूरी तरह घूम गई है। यहीं से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना और अब फिर से मलीला लौटना...इस बार एक जज बनकर।'

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 30 जनवरी को मनीला में आयोजित होगा। इसमें रोशमिता हरिमूर्ति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। साल 1994 में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता ने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।