logo-image

बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, चिकन और अंडा खाते हैं तो हो जाएं सावधान

राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि चिकन और अंडे अधपका न खायें।

Updated on: 25 Oct 2016, 09:31 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक 64 पक्षियों की मौत हो चुकी है। कई पक्षियों में वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद दिल्ली सरकार ने चिकन और अंडों पर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि चिकन और अंडे अधपका न खायें। साथ ही कई अन्य सुझाव भी दिए हैं।

बर्ड फ्लू के खतरे से बचने के लिए ये जानना है जरूरी

# पक्षियों के सीधे संपर्क से बचें, अगर पक्षियों को छू रहे हैं तो सावधानी बरतते हुए ग्लव्स पहनें
# चिकन उत्पादों के साथ काम के वक्त मास्क और दस्ताने पहनें
# चिकन खाने वाले चिकन को मिनिमम 100 डिग्री पर पकाएं
# मीट से निकले कचरे का निपटान सही तरीके से करें
# मरे पक्षी की सूचना दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन 23890318 पर दें
# कच्चा या आधा पका हुआ अंडा नहीं खाएं

और पढ़ें: दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, टूरिस्ट की एंट्री पर लगी रोक (Video)

गोपाल राय ने बताया कि डियर पार्क और अन्य चिड़ियाघरों से आई सैंपल रिपोर्ट में एच 5, एन 8 वायरस पाया गया है। पिछले 3 दिनों से चिड़ियाघर में किसी भी पक्षी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू से निपटने के लिए एंटी वायरस कैंपेन चला रही है।

और पढ़ें: बर्ड फ़्लू को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, मंडी में जाकर पक्षियों की करेगी पड़ताल

 

गोपाल राय ने बताया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव पक्षियों पर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जहां पक्षी पालन होता है, वहां खाने में एंटी वायरस दवाएं डाली जाएंगी। इसके साथ ही 12 रैपिड रेस्पॉन्स टीम गठित की गई है।