logo-image

एटीएम के बाहर हिंसा की छिटपुट घटनाएं, दिल्ली पुलिस को 4,500 लोगों ने की शिकायत

दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम 6 बजे तक लगभग 4,500 लोगों ने बैंकों और एटीएम के बाहर हिंसा की छिटपुट घटनाओं की शिकायत की।

Updated on: 13 Nov 2016, 07:40 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम 6 बजे तक लगभग 4,500 लोगों ने बैंकों और एटीएम के बाहर हिंसा की छिटपुट घटनाओं की शिकायत की।  स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ऑपरेशंस) संजय बेनीवाल ने कहा, 'हमे 4000 से ज्यादा कॉल आज (शनिवार) आए हैं। लोगों ने हिंसा की छिटपुट घटनाओं की शिकायत की है लेकिन किसी को इन घटनाओं में गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है।'

पुलिस ने बताया, 'रुप नगर में आईडीबीआई बैंक में पथराव की शिकायत मिली है।इस मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।'

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, ' इमरान नाम का व्यक्ति जो पहले ही बैंक से एक बार पैसे निकाल चुका था उसने फिर से अंदर जाने की कोशिश की। सुरक्षा गार्ड ने जब उसे रोका तो उसने 6-7 अन्य लोगों के साथ मिलकर सुरक्षा गार्ड से हाथापाई की। इमरान मलकगंज का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बैंक के सीसीटीवी फुटेज स्कैनिंग कर रहे हैं और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।'

पुलिस ने कहा, आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा के लिए सजा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 और धारा 427 मामला दर्ज किया है।'

पुलिस के मुताबिक,फोन पर ज्यादातर लोगों ने बैंकों में भीड़भाड़ होने की शिकायत की।