logo-image

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 61 अंक ऊपर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.10 अंकों की मजबूती के साथ 26,040.70 पर और निफ्टी 6.65 अंकों की तेजी के साथ 7,985.75 पर बंद हुआ।

Updated on: 23 Dec 2016, 08:57 PM

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.10 अंकों की मजबूती के साथ 26,040.70 पर और निफ्टी 6.65 अंकों की तेजी के साथ 7,985.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.61 अंकों की गिरावट के साथ 25959.99 पर खुला और 61.10 अंकों या 0.24 फीसदी मजबूती के साथ 26,040.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26143.19 के ऊपरी और 25872.38 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (4.03 फीसदी), सनफार्मा (2.40 फीसदी), मारुति (2.14 फीसदी), बजाज ऑटो (2.14 फीसदी) और गेल (1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (2.23 फीसदी), ओएनजीसी (1.20 फीसदी), आईटीसी (1.08 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.96 फीसदी) और टीसीएस (0.85 फीसदी)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.6 अंकों की कमजोरी के साथ 7,972.50 पर खुला और 6.65 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 7,985.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,022.60 के ऊपरी और 7,942.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 47.79 अंकों की गिरावट के साथ 11760.78 पर और स्मॉलकैप 4.88 अंकों की गिरावट के साथ 11796.94 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (0.87 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.78 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.45 फीसदी), वाहन (0.28 फीसदी), तेल एवं गैस (0.26फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (1.06 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,226 शेयरों में तेजी और 1,328 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।