logo-image

ट्रिपल तलाक पर उत्तर प्रदेश में जलसा करेगा RSS का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को उठाने का फैसला लिया है। एमआरएम का कहना है कि वह देश भर में ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाकर मुस्लिम महिला मतदाताओं का जागरूक बनाने का काम करेगा।

Updated on: 05 Jan 2017, 09:55 AM

New Delhi:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को उठाने का फैसला लिया है। एमआरएम का कहना है कि वह देश भर में ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाकर मुस्लिम महिला मतदाताओं का जागरूक बनाने का काम करेगा।

संगठन ने कहा है कि वह लोगों के बीच जाति और धर्म के आधार पर वोट नहीं दिए जाने की भी अपील करेगा।

बुधवार को चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर चुका है। चुनाव की घोषणा के साथ ही इन सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं इससे पहले एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को जाति, धर्म या नस्ल के आधार पर वोट नहीं मांगे जाने का फैसला दे चुका है।

इसे भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, ट्रिपल तलाक असंवैधानिक, मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का होता है हनन

एमआएम ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जलसा कराने का फैसला लिया है ताकि ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का समर्थन हासिल किया जा सके। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले जलसे को आरएसएस के नैशनल एग्जिक्यूटिव और एमआरएम के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार संबोधित करेंगे।

  • HIGHLIGHTS
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर जलसा करने का फैसला लिया है 
  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहायक संगठन है