logo-image

कोहरे के कारण 4 ट्रेनें हुई रद्द, देरी से उड़ेंगी 22 फ्लाइट

शीतलहर और कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायत पर पड़ा है। शुक्रवार को कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं और कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया।

Updated on: 20 Jan 2017, 07:53 AM

नई दिल्ली:

सर्दी का कहर लगातार जारी है। शीतलहर और कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायत पर पड़ा है। शुक्रवार को कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं और कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया।

दिल्ली में कोहरे के कारण 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, 11 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कोहरे और कुछ परिचालन कारणों से चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिस ट्रेनों को रद्द किया गया है वह इस प्रकार हैं-

12370 हरिद्वार- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
12414 जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रेस
14623 छिदवाड़ा- दिल्ली सराय रोहिल्ला पटलकोट एक्सप्रेस
22406 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

वहीं उड़ानों पर भी इसका सीधा असर देखा जा सकता है। 14 घरेलू और 8 इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से उड़ेंगी।

वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद अब जनजीवन कुछ समान्य हुआ है। श्रीनगर में आवाजाही के रास्तों पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन बिजली की कटौती और ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है।