logo-image

दंगल की सबसे अधिक कमाई पर आमिर खान बोले, मेरा मुकाबला खुद से, शाहरुख, सलमान या अक्षय से नहीं

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Updated on: 12 Jan 2017, 10:45 PM

मुंबई:

अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनका मुकाबला इंडस्ट्री में खुद से है ना कि किसी और के साथ। हालांकि, यह जरूर है कि वह अन्य अभिनेताओं के कामों से प्रेरित होते हैं।

आमिर ने कहा, 'मेरा मुकाबला खुद से है न कि शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार या किसी और से। हालांकि जब मेरे साथी अन्य अभिनेता अच्छा काम करते हैं तो मैं उनसे प्रेरित जरूर होता हूं।'

अपनी फिल्म 'दंगल' के सफल होने पर आमिर गुरुवार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की। 'दंगल' सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। उनसे पूछा गया कि दूसरे अभिनेताओं की कौन सी फिल्म उन्हें पसंद है? जवाब में उन्होंने शाहरुख की कुछ फिल्मों का नाम लिया।

ये भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी रिलीज़ बनी 'दंगल', आमिर खान ने अपनी ही फिल्म का तीन हफ्ते में तोड़ा रिकॉर्ड

आमिर ने कहा, 'मुझे शाहरुख की कई फिल्में पसंद हैं। खासतौर पर 'चक दे इंडिया', 'स्वदेस', 'कुछ कुछ होता है' और डीडीएलजी (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)।'

आमिर 'दंगल' की सफलता से खुश हैं, जो अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। आमिर ने कहा, 'फिल्म 'दंगल' को मिली प्रतिक्रिया से अचंभित हूं। लोगों ने इसे बेहद पसंद किया। इस तरह की प्रतिक्रिया बिरले ही मिलती है।'

फिल्म 'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई थी। फिल्म में अपने पसंदीदा दृश्य के बारे में आमिर खान ने कहा, 'पिता-पुत्री के बीच का कुश्ती मुकाबला वाला दृश्य मुझे पसंद है।' 

ये भी पढ़ें: 'दंगल' में आमिर खान के बाद अब 'सुल्तान' सलमान खान बनेंगे पिता! जानिए महावीर फोगाट से कितना अलग होगा ये कैरेक्टर 

आमिर ने सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के काम की भी सराहना की, जिन्होंने फिल्म में उनकी बेटियों का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।