logo-image

कर्नाटक के 'रोटी घर' नाम के कैंटिन में मिलता है एक रुपये में खाना

कर्नाटक के कांचगर गल्ली में 'रोटी घर' के नाम से एक मशहूर कैंटीन है जहां एक रुपये में दाल, चावल, रोटी सब्जी और सांभर खिलाया जाता है।

Updated on: 18 Jan 2017, 09:24 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के नम्मा हुबली के एक होटल में एक रुपये में खाना मिलता है। शहर के कांचगर गल्ली में 'रोटी घर' के नाम से एक मशहूर कैंटीन है जहां एक रुपये में दाल, चावल, रोटी सब्जी और सांभर खिलाया जाता है। खास मौकों पर खाने में लोगों को मीठा भी दिया जाता है।

महावीर यूथ फेडरेशन पिछले छह साल से इस कैंटीन को चला रही है। इस कैंटीन में हर तरह के लोग खाना खाने आते हैं। यहां ऑफिस-गोइंग लोगों के साथ साथ मजदूर और गरीब तबके के लोग भी खाना खाने आते हैं।

बताया जा रहा है कि यूथ फेडरेशन ने शुरुआती दौर में फ्री मेडिकल सर्विस देने के लिए एक हॉस्पिटल भी खोला था लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इस सुविधा को बंद करना पड़ा।