logo-image

राहुल गांधी ट्विटर हैकिंग मामला: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक करने करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Updated on: 02 Dec 2016, 09:25 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक करने करने के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को हैक करके उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वहीं गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को हैक लिया गया। इस मामले पर राहुल गांधी ने डिजिटल सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े किए थे।

ट्विटर अकाउंट को हैक करना का मामला संसद में भी उठाया गया था। हालांकि राहुल गांधी ने अपने नेताओं से इस मामले के संसद में उठाने की अपील की थी। राहुल का मानना है कि ये जनता से संबंधित मामल नही हैं। इसे संसंद में नहीं उठाना चाहिए।