logo-image

नोटबंदी पर हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामें की वजह से नहीं चल पा रही है।

Updated on: 08 Dec 2016, 02:55 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के ऐलान के एक महीने पूरे हो चुके हैं। लोगों को अभी भी बैंकों के कतार में देखा जा रहा है। नकदी के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विपक्षी दल भी इसे मुद्दा बनाकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी दलों के हंगामें की वजह से नहीं चल पा रही है।

गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सांसद ने संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी और एसपी शामिल हुए। 

सरकार ने विपक्षी दलों के काला दिवस को 'काला धन समर्थन दिवस' करार दिया है। 

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही स्थगित करनी पड़ी। 11 बजे ऊपरी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद पर यह कहकर निशाना साधा कि विपक्ष सरकार पर आरोप लगाता है और जब सरकार जवाब देने की कोशिश करती है, तो वे सुनते तक नहीं।

सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि यह सदन का नियम है कि सदन के नेता या नेता प्रतिपक्ष दोनों में से एक को ही बोलने की अनुमति दी जाती है। उन्होंने सत्ता पक्ष के सांसदों से आजाद की बात सुनने का आग्रह करते हुए कहा, 'यह सदन का नियम है,हमें इसे मानना चाहिए।'

लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहने पर सभापति ने दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। जिसके बाद फिर दिन भर के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में भी नोटबंदी पर विपक्षी दलों ने हंगामा किया। विपक्षी दलों ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग भी की। इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी सांसद लोकसभा अध्यक्ष की आसंदी के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लगभग आधे घंटे तक प्रश्नकाल का संचालन किया। इस बीच उन्होंने विपक्षी सदस्यों को बार-बार चेतावनी दी। हालांकि हंगामा नहीं थमने पर सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।

लाइव अपडेट्स:-

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि काले धन के खिलाफ उठाया अपना एक भी कदम गिना दें: अरुण जेटली 

अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा, पूर्ववर्ती सरकार के समय में अर्थव्यवस्था को कमजोर समझा जाता था और आज मजबूत समझा जाता है

हंगामें के बीच लोकसभा में बोल रहे हैं वित्त मंत्री जेटली

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

वेंकैया नायडू ने कहा, विपक्ष सरकार की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है

हम उन्हें श्रद्धांजलि देने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इससे इनकार कर रही है: गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'नोटबंदी की वजह से 100 लोगों की मौत हो चुकी है।'

विपक्षी दल कर रहे हैं नारेबाजी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें के साथ शुरू