logo-image

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को सदन में मौज़ूद रहने के लिए जारी किया व्हिप

सदन की कार्यवाही से ठीक पहले 10:30 बजे पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।

Updated on: 21 Nov 2016, 12:33 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फ़ैसले पर सोमवार को एक बार फिर सदन में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष और सरकार नोटबंदी के फ़ैसले पर चर्चा को लेकर आमने सामने हैं।

सरकार नियम 193 के तहत चर्चा चाहती है तो वहीं कांग्रेस नियम 56 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने को लेकर अड़ी हुई है।

बदल रहे हालात को देखते हुए कांग्रेस ने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में मौज़ूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है और सदन की कार्यवाही से ठीक पहले 10:30 बजे पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।

 ज़ाहिर है इस नियम के तहत अगर चर्चा होती है तो वोटिंग के समय लोकसभा में कांग्रेस के लिए पाने को कुछ भी नहीं है, लेकिन सख़्त विरोध दिखाने के लिए ज़रूरी है कि सभी सांसद सदन में मौज़ूद रहें।

इसके साथ ही रविवार को कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया है।

इस बैठक से ठीक एक घंटे पहले सभी विपक्षी दलों (लोक सभा और राज्य सभा) के सांसदों की भी बैठक बुलाई गयी है।

ये भी पढ़ें- सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष ने सोमवार सुबह बुलाई बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा

ऐसे में सोमवार को होने वाली सदन की कार्यवाही राजनीति की समझ रखने वाले लोगों के लिए भी रोचक होने वाला है।