logo-image

मध्यप्रदेश:नाभा जेल से भागा गैंगस्टर नीटा इंदौर में गिरफ्तार

पंजाब की नाभा जेल से भागे 6 कैदियों में से एक कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated on: 18 Jan 2017, 10:19 AM

नई दिल्ली:

पंजाब की नाभा जेल से भागे 6 कैदियों में से एक कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। नीटा की गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। नीटा के साथ एक अन्य कुख्यात अपराधी सुनील कालरा उर्फ शैल्ला को भी गिरफ्तार किया गया जो हत्या, लूट और अन्य संगीन आपराधिक मामलों का आरोपी है।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा,'कुलप्रीत सिंह देवल एवं सुनील कालरा उर्फ शैल्ला पिता सुदर्शन कुमार को खजराना इलाके में स्थित निर्वाणा एम्पायर बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 202 से गिरफ्त में लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 92,000 रुपए नकद और अन्य सामान मिला। '

इस गिऱफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस को दे गई है, जल्द ही दोनों आरोपियों उन्हें सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि पिछले साल 25 नवंबर में पंजाब की हाई सेक्योरिटी नाभा जेल से खालिस्तानी आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू सहित कुल 6 कैदी फरार हो गए थे। हालांकि मिंटू को 24 घंटे के भीतर दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया था।