logo-image

जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

सदन में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। जयललिता दो महीने से भी ज्यादा समय से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं।

Updated on: 06 Dec 2016, 12:41 PM

नई दिल्ली:

लोक सभा और राज्य सभा की मंगलवार की कार्यवाही तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

जयललिता का सोमवार रात को चेन्नई में निधन हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने जयललिता के लिए शोक संदेश पढ़ा।

सदन में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें: चाय की दुकान चलाते थे पनीरसेल्वम, जानें सीएम बनने तक का पूरा सफ़र

जयललिता दो महीने से भी ज्यादा समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया।

जयललिता के निधन के शोक में ओडिशा और महाराष्ट्र की विधान सभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें: जयललिता के आखिरी 24 घंटों का सस्पेंस

(IANS इनपुट के साथ)