logo-image

दिल्‍ली के मोहित अहलावत ने खेली रिकॉर्ड पारी, टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और ऐसी ही एक अनहोनी सी लगने वाली पारी मोहित अहलावत ने खेली है। 21 साल के मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Updated on: 07 Feb 2017, 07:34 PM

highlights

  • 21 साल के मोहित ने टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
  • मोहित ने यह कारनामा दिल्ली में हुए एक लोकल टूर्नामेंट फ़्रेंड्स प्रीमियर लीग में किया

नई दिल्ली:

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और ऐसी ही एक अनहोनी सी लगने वाली पारी दिल्ली के मोहित अहलावत ने खेली है। 21 साल के मोहित ने टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

मोहित ने यह कारनामा दिल्ली में हुए एक लोकल टूर्नामेंट फ़्रेंड्स प्रीमियर लीग में किया जहां उन्होंने मात्र 72 गेंदों पर नाबाद 300 रन ठोक डाले। उन्होंने अपने पारी में 39 छक्के और 14 चौके लगाए। आज रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद मोहित अहलावत एक बार फिर दिल्ली की रणजी टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

और पढ़ें: कोहली ने कहा, 'आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे एम एस धोनी'

यह मैच पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में हुआ। मोहित के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत उनकी टीम मावी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 416 रन बना दिए।

मोहित व दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा रह चुके है और वह एमएस धोनी और विराट कोहली के बड़े फ़ैन हैं।आईपीएल में टी20 में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. अंतर्राष्ट्रीय T20 में सर्वाधिक रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फ़िंच के नाम है जिन्होंने उस पारी में 63 गेंदों पर 156 रन बनाए थे।