logo-image

यूपी विधानसभा चुनावः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने एक पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी दी है।

Updated on: 13 Feb 2017, 08:37 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के कार्यकाल में राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने एक पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी दी है। इस बात की शिकायत स्थानीय पत्रकार मनोज गिरि ने मंत्री के साथ बातचीत की ऑडियो क्लिप भी एसपी को सौंपी।

मनोज गिरि का आरोप है कि मंत्री राधेश्याम सिंह ने शुक्रवार दोपहर उसे फोन करके कहा, 'तुम मेरे बारे में गलत खबरें लिखकर अफवाहें फैलाते हो, जिससे मुझे चुनाव में नुकसान होगा। अगर तुम नहीं मानोगे तो चार मार्च को अपने यहां मतदान के बाद तुम्हें मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दूंगा।'

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुशीनगर की हाटा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार मनोज गिरि ने जिंदा जलाने की धमकी देने की शिकायत की।

धमकी के बाद मनोज गिरि ने एसपी राजू बाबू सिंह को इस सिलसिले में सूचना भी दी है। जिसके बाद एसपी ने भरोसा दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी।