logo-image

IT और क्राइम ब्रांच की रेड में दिल्ली के एक होटल से मिले 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट, 5 लोग हिरासत में

ये सभी पैसे मुम्बई के हवाला कारोबारी के हैं।

Updated on: 21 Apr 2017, 01:21 PM

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के करोल बाग़ इलाक़े से क्राइम ब्रांच को 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। दरअसल इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच ने अपने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान करोल बाग़ के होटल तक्ष पर छापा डाला था। इस ऑपरेशन के दौरान ऑफिसर्स को 3.25 करोड़ रूपये के पुराने नोट मिले हैं।

पूछताछ के दौरान ऐसी जानकारी मिली है कि ये सभी पैसे मुम्बई के हवाला कारोबारी के हैं। आयकर विभाग पकडे गए उन सभी पांचो लोगों से पूछताछ कर रही है।

आयकर विभाग ने बताया कि पैसे की पैकिंग के लिए विशेषज्ञ बुलाया गया था, जिन्होंने पैसे को कुछ इस तरह से रखा कि एयरपोर्ट की स्कैनिंग मशीन भी धोखा खा गयी।

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ रेड में कुल 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये वही लोग हैं जिनके पास से करोल बाग़ के होटल तक्ष में 3.25 करोड़ रूपये की बरामदगी हुई है।