logo-image

ट्रंप के शरणार्थियों पर फैसले के बाद मुस्लिमों को अमेरिका जाने वाले विमान में बोर्डिंग करने से रोका गया

7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रोक लगाने के बाद ईरानी और इराक से यूएस जाने वाले लोगों को शनिवार को बोर्डिंग से रोक दिया गया।

Updated on: 29 Jan 2017, 07:36 AM

नई दिल्ली:

7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रोक लगाने के बाद ईरान और इराक से यूएस जाने वाले लोगों को शनिवार को बोर्डिंग से रोक दिया गया।

ईरान ने अमेरिका के इस फैसले को अपमानजनक बताते हुए ट्रंप के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।

शुक्रवार को ट्रंप ने ईराक, इराक, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन जैसे मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के लिए अमेरिकी वीजा के नियमों को बेहद कड़ा कर दिया था और इन देशों के शरणार्थियों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की 'शरणार्थियों पर प्रतिबंध' नीति की चौतरफा हो रही है आलोचना

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है और इस पर कई देशों में बहस भी छिड़ गई है। पश्चिमी एशियाई देशों से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले विमानों में भी ऐसे लोगों को सवार होने से रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने बैन की 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री

इतना ही नहीं ट्रंप के फैसलों के बाद जो लोग विमान में सवार हो चुके थे उन्हें भी अमेरिका पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।