logo-image

कम है बजट तो चिंता न करें, ये फोन आपको मिलेगा 1300 रुपए से भी कम दाम में

हम आपको 1300 से भी कम दाम के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Updated on: 28 Dec 2016, 09:45 AM

नई दिल्ली:

बाजार में हर दिन कोई न कोई नया फोन आता रहता है लेकिन नए फोन के दाम इतने ज्यादा होते है कि आप उसे खरीद नहीं पाते। अगर आप फोन खरीदने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट बेहद कम है तो निराश मत होइए। आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके दाम बेहद कम है। हम आपको 1300 से भी कम दाम के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

वीडियोकॉन वी 1413

अगर आपका बजट 1000 से भी कम है तो आपके लिए वीडियोकॉन वी 1413 फोन अच्छा विकल्प है। इस फोन की कीमत 999 रुपए है। इस फोन में बेहतरीन फीचर्स हैं। 4.5 सेमी की टीएफटी डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में 1000 एमएएच की बैटरी है। वीजीए कैमरा भी है।

नोकिया 1280

नोकिया का फोन हर किसी की पहली पसंद में होता है। नोकिया का 1280 कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल है। यह 2जी नेटवर्क पर चलता है। इसे नोकिया ने 2010 में लांच किया था। इस मोबाइल में कैमरा नहीं है। इस फोन की कीमत सिर्फ 739 रुपए हैं।

सैमसंग गुरु 1200

सैमसंग का फोन 999 रुपए है। इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने सैमसंग गुरु 1200 को ही पसंद किया था। बेहतरीन डिजाइन वाले इस फोन को म्यूजिक के शौकीन यूजर्स ने बहुत पसंद किया था।

कार्बन 101k
भारतीय मोबाइल कार्बन का कंपनी का यह 1.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन वाला सस्ता फोन है। इस फोन की कीमत 1249 रुपए है। कार्बन के 101 के में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा डिजीटल जूम के साथ मौजूद है।