logo-image

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले को लागू करने के तरीके पर उठाए सवाल

जो निर्णय लिया है वो प्रशंसनीय है लेकिन इसे लागू करने से पहले उन्हें होमवर्क भी करना चाहिए था।

Updated on: 19 Nov 2016, 01:32 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फ़ैसले पर सरकार अब तक विपक्ष और सहयोगी दलों के निशाने पर तो थी ही अब उनकी पार्टी के सांसद भी फैसले लागू करने के तरीक़े पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार के नीतियों को लेकर नहीं बल्कि लागू करने के तरीके पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को लेकर जो निर्णय लिया है वो प्रशंसनीय है लेकिन इसे लागू करने से पहले उन्हें होमवर्क भी करना चाहिए था।'

सांसद ने काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा, 'अगर सरकार इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानती है तो उन्हें पोस्ट सर्जिकल स्ट्राइक यानि की इसके प्रभाव को लेकर भी पहले ही सोचना चाहिए था।'

इससे पहले सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी लागू करने के तरीके को ग़लत ठहराया था और ममता बनर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन के सामने पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज किया था।

हालांकि बॉलीवुड नोटबंदी के फैसले पर लगातार सरकार का साथ दे रही है। हालिया बयान में बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा, 'अगर कोई आम लोगों के लिए देश हित में कुछ काम कर रहा है तो निश्चय ही उनका समर्थन होना चाहिए।'

ज़ाहिर है सरकार ये दावा कर रही है की इस फ़ैसले से काला धन पर लगाम लगेगा, लेकिन एक सच ये भी है की इस फ़ैसले से हाल के दिनों में आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।