logo-image

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई में हुई 3 भारतीयों की मौत पर मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई में भारतीय दूतावास से डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की हुई मौत पर रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्थानीय पुलिस की तरफ से की जा रही जांच पर नजर रखें।

Updated on: 13 Feb 2017, 10:05 AM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई में भारतीय दूतावास से डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की हुई मौत पर रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्थानीय पुलिस की तरफ से की जा रही जांच पर नजर रखें।

संयुक्तअरब अमीरात (यूएई) में तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई है। ये अल-आमीर यूज्ड ऑयल ट्रेडिंग के लिए काम कर रहे थे।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है, "दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी। ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे। ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है।"

ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने कहा, 2013 से टोगो की जेल में बंद 5 भारतीयों को निकाला गया

उन्होंने कहा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है। हमारा दूतावास सभी मदद और सहायता देगा।" सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "मैंने वहां अपने मिशन से पुलिस की जांच पर नजर रखने को कहा है।"

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शारजाह पुलिस ने इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज करने के लिए जांच शुरू की है। ये घटना अल शजा इलाके की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनावों में अब तक आयोग ने 107 करोड़ से भी अधिक रुपये किये गए ज़ब्त

और पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनावः दूसरे चरण की 67 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 15 को होगा मतदान