logo-image

विधानसभा चुनाव: यूपी में लड़कियों को मुफ्त साइकिल और गरीबों को मुफ्त अनाज देगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद लोगों की निगाहें बीजेपी की घोषणापत्र पर टिकी हुई हैं। न्यूज स्टेट के पास बीजेपी का एक्सक्लूसिव घोषणापत्र है जिसमें पार्ट ने मुफ्त अनाज से लेकर लेकर लड़कियों को मुफ्त साइकिल दिए जाने की वादा शामिल है।

Updated on: 22 Jan 2017, 05:18 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश में बीजेपी के घोषणापत्र में मुफ्त अनाज से लेकर लेकर लड़कियों को मुफ्त साइकिल दिए जाने की वादा
  • पार्टी अपने घोषणापत्र में गोंड और खरवार जाती को ST में शामिल किए जाने का वादा करने जा रही है

New Delhi:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद लोगों की निगाहें बीजेपी की घोषणापत्र पर टिकी हुई हैं। न्यूज स्टेट के पास बीजेपी का एक्सक्लूसिव घोषणापत्र है जिसमें पार्टी ने मुफ्त अनाज से लेकर लेकर लड़कियों को मुफ्त साइकिल दिए जाने की वादा शामिल है।

RSS के आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर स्थिति साफ करते हुए पार्टी ने अपने घोषणापत्र में इसे प्रमुखता से जगह दी है। पार्टी ने कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों को मिले संवैधानिक आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। पार्टी गोंड और खरवार जाती को ST में शामिल किए जाने का वादा करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दिये संकेत, आगे भी नहीं मिलेगा मुस्लिमों को टिकट

इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश चुनाव के पहले दो चरण के स्टार प्रचारकों सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 65 साल से अधिक की उम्र के व्यक्तियों के लिए मुफ्त खाद्यान्न देने का वादा किया है। इसके साथ ही प्रदेश की लड़कियों को मुफ्त में साइकिल दिए जाने की भी वादा किया जाएगा।

पार्टी अपने चुनाव प्रचार में बुंदेलखंड का लगातार जिक्र करती रही है और इस क्षेत्र की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराती रही है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बुंदेलखंड को भी जगह दी है। पार्टी ने बुंदेलखंड में पानी की समस्या को देखते हुए इजरायली पद्धति से खेती को बढ़ावा दिए जाने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव: मायावती का बीजेपी पर अटैक, आरक्षण संवैधानिक हक, भाजपा-आरएसएस इसे खत्म नहीं कर सकते

पार्टी प्रदेश के गांव और शहरों में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने जा रही है। इसके साथ ही किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पार्टी किसान आयोग को गठित किए जाने का वादा करने जा रही है। पार्टी ने राज्य किसान नीति और सब्जी एवं फलों के लिए समर्थन मूल्य को तय किए जाने की भी वादा करने जा रही है। इसके अलावा कृषक बीमा दुर्घटना बीमा 7 लाख बढाकर किया जायेगा।

घोषणापत्र पर एक नजर

  • उत्तर प्रदेश की योजनाओं में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा।
  • उत्तर प्रदेश के लिए खनन नीति लाने का वादा।
  • सुश्रुत योजना के तहत गरीबों को इलाज की बेहतर व्यवस्था।
  • सभी राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किये जायेंगे।
  • पार्टी ने इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वर्णिम चतुर्भुज प्रोजेक्ट के तहत पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण के लिए कॉरिडोर बनाने का वादा किया है।
  • पुलिस सुधार के लिए समिति गठित की जायेगी।
  • 60 वर्ष से आयु के अधिक सीमान्त भूमिहीन किसानों को पेंशन की व्यवस्था।
  • बेटियों के विवाह के लिए अनुदान राशि 30 हज़ार से बढाकर 50 हज़ार की जायेगी।
  • विधवा पेंशन 1000 रूपये दी जायेगी।
  • इंटरमीडिएट तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था।
  • वीमेन सिक्योरिटी अप्प के ज़रिये महिलाओं की शिकायत के समाधान की व्यवस्था।
  • स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट आरंभ किए जाने का वादा।
  • स्कूल और कॉलेज ब्रॉडबैंड से जोड़े जाने का वादा।
  • 6 AIIMS स्तर के अस्पताल खोले जाएंगे।
  • वरिष्ठ नागरिक और 5 साल के छोटे बच्चों को मुफ्त चिकित्सा।
  • राज्य औद्योगिक गलियारा विकसित किया जायेगा।
  • जन श्री योजना के तहत अनिवार्य स्वास्थ्य बीमा।
  • अधिवक्ता कल्याण निधि 1.5 से बढाकर 5 लाख की जायेगी।
  • दिव्यांग आयोग गठित किया जायेगा।
  • वक्फ की संपत्तियों को अतिक्रमण रहित किया जायेगा।
  • मदरसों के अनुदान को पारदर्शी बनाया जायेगा।

पिछले आम चुनाव में राज्य की 80 में 73 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में छात्रों का विशेष ख्याल रखा है। पार्टी ने स्टूडेंट लोन पर छात्रों को गारंटी देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही प्रदेश में 10 नए विश्वविद्यालय खोले जाने का भी वादा किया गया है।

ये भी पढ़ें- टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेताओं ने ऑफिस में की तोड़-फोड़