logo-image

यूपी बोर्ड परीक्षा 2017: विधानसभा चुनावों के चलते आगे बढ़ी यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं देरी से होंगी। इस मुद्दे पर शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड की बैठक होनी है।

Updated on: 05 Jan 2017, 08:11 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं देरी से होंगी। इस मुद्दे पर शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड की बैठक होनी है। बोर्ड ने कहा है कि विधानसभा चुनावों की तारीख तय हो चुकी है ऐसे में दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को तय तारीख पर नहीं कराया जा सकता। ऐसे में इनकी तारीखों में बदलाव होगा।

नई तारीखों की घोषणा कल यानि शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड की बैठक में होने की संभव है। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान 19 फरवरी से 20 मार्च के दौरान कराने का ऐलान कर दिया था।

कयास लगाए जा रहें है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होली के बाद होंगी। गौरतलब है कि वोटों की गिनती का तारीख चुनाव आयोग ने 11 मार्च निर्धारित की है और 13 मार्च की होली है। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च के आसपास तय हो सकती हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में यहाँ पढ़े: UP Board exams postponed due to assembly elections, to be held after March 11