logo-image

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निचली अदालत के तीन जजों को गलत आचरण के आरोप में किया निलंबित

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केएम यूसुफ ने निचली अदालत के तीन न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों निलंबित न्यायधीशों का काम उनके पद के अनपरूप नहीं पाया गया।

Updated on: 06 Dec 2016, 11:08 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केएम यूसुफ ने निचली अदालत के तीन न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों निलंबित न्यायधीशों का काम उनके पद के अनपरूप नहीं पाया गया। उन रक गलत आचरण का आरोप था 

एक गुमनाम शिकायत के आधार पर उच्च न्यायालय के महापंजीयक नरेंद्र दत्त ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद तीनों जजों को निलंबित कर दिया गया।

जांच के बाद हल्द्वानी के श्रम न्यायालय की अधीकारी नीतू जोशी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। जबकि उत्तराखंड न्यायिक और कानूनी अकादमी के निर्देशक प्रदीप कुमार मणि और न्यायिक मजिस्ट्रेट (हल्द्वानी) दुर्गा को मंगलवार को उनके निलंबन के आदेश को सौंप दिए गए।