logo-image

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाई दरियादिली, टीचर की ऐसे बचाई जान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक शिक्षक की जान बचा ली. राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के शिक्षक अनूप खंडूड़ी सड़कर दुर्घटना में जख्मी हो गए थे.

Updated on: 23 Mar 2019, 10:10 AM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक शिक्षक की जान बचा ली. राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के शिक्षक अनूप खंडूड़ी सड़कर दुर्घटना में जख्मी हो गए थे. खून ज्यादा बह जाने की वजह से अनूप की स्थिति बेहद ही खराब थे. बीजेपी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के नामांकन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टीचर की हालत के बारे में पता चला. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जख्मी टीचर को हेलीकॉप्टर के जरिए गोपेश्वर से श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा.

इतना ही नहीं सीएम रावत ने अस्पताल के डॉक्टर जख्मी टीचर के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: शहीद दिवस: भगत सिंह के आखिरी पलों की अनकही दास्तां पढ़ें...

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को पहले चरण के वोटिंग के लिए अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.