logo-image

नोएडा: शादी में पटाखा जलाने पर दुल्हा को पिता समेत हो सकती है जेल, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

नोएडा जिला प्रशासन ने शादियों में आतिशबाजी करने वालों को सीधा जेल भेजने का आदेश दिया है.

Updated on: 03 Jan 2019, 05:03 PM

नई दिल्ली:

अब सिर्फ त्यौहारों पर ही नहीं बल्कि शादियों में भी पटाखे जलाना (आतिशबाजी) आपको महंगा पड़ सकता है. दरअसल, नोएडा जिला प्रशासन ने शादियों में आतिशबाजी करने वालों को सीधा जेल भेजने का आदेश दिया है. शादी के समय अगर अतिशाबाजी करते हुए पाया गया तो पुलिस दुल्हा और उसके पिता पर एक्शन लेगी. वहीं पटाखें जलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले पर कहा कि सारे एसएचओ को ये मैसेज सर्कूलेट करने के लिए कहा गया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है.

प्रशासन के इस फैसले को जनता ने सराहनीय कदम बताया है. जनता का ये भी मानना है कि प्रदूषण काफी बढ़ गया है ऐसे में प्रशासन को इस पर कडा नजर रखना होगा वरना लोग फिर से मनमानी करले लगेंगे.