logo-image

Mother's Day Special: 90 साल की बहू ने बकरियां बेच कर सास के लिए बनवाया टॉयलेट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की एक 90 साल की महिला ने अपनी 102 साल की सास को मदर्स डे का अनोखा तोहफा देकर मिसाल कायम की।

Updated on: 14 May 2017, 09:57 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की एक 90 साल की महिला ने अपनी 102 साल की सास को मदर्स डे का अनोखा तोहफा देकर मिसाल कायम की। यूं तो सास-बहू के नाम पर झगड़ों की ही खबर आती है पर 90 साल की चंदना ने अपनी बीमार सास के लिए टॉयलट बनवाया है। इस टॉयलट को बनवाने के लिए उन्होंने अपनी 6 बकरियां बेच दीं।

चंदना ने कहा,' मेरी सास शौच के लिए बाहर गई थी और गिर गई। जिसके चलते उनका पैर टूट गया। इसलिए ही मैंने टॉयलट बनवाने का फैसला किया था।' चंदना ने बताया कि इस काम में प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की थी।

चंदना के बेटे रामप्रकाश ने कहा, 'मेरी मां ने गांव के संरपंच और जिला अधिकारियों से मदद मांगी थी, पर उन्होंने कुछ नहीं किया। ऐसे में उन्होंने खुद से टॉयलेट बनवाने का फैसला किया।'

अधिकारियों के मना करने और आर्थिक रूप से सक्षम ना होने के बावजूद चंदना ने अपनी सास के दर्द को दूर करने के लिए ये सराहनीय काम किया।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें