logo-image

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए डाले जा रहे वोट, पत्नी संग केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया मतदान

दरअसल, 25 जिलों की 189 नगरीय निकायों के 3,790 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे 24,622 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदान पैटी में बंद होने वाला है।

Updated on: 26 Nov 2017, 01:33 PM

highlights

  •  25 जिलों की 189 नगरीय निकायों के 3,790 सीटों के लिए 24,622 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत 
  • उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे 

नई दिल्ली:

यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज रविवार (26 नवम्बर) होगा। इसके अंतर्गत लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित 25 जिले शामिल हैं। इसमें छह नगर निगम के अलावा 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों में मतदान होना हैं।

आज गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई मंत्री अपने-अपने जनपदों में वोट डालेंगे।

दरअसल, 25 जिलों की 189 नगरीय निकायों के 3,790 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे 24,622 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदान पैटी में बंद होने वाला है।

बता दें कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेंद्र सिंह, स्वाती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और डॉ. नीरज बोरा भी अपने निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

और पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव : योगी सरकार का एलान, युवाओं के लिए अगले महीने निकलेंगी 50 हजार भर्ती

यूपी के दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फरुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ , सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही में मतदान होगा।